डोईवाला पुलिस ने 2 युवकों को 2 अवैध चाकू के साथ किया गिरफ्तार।
आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक मे निकले थे दोनो युवक।।

डोईवाला देहरादून अजय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला पुलिस ने दो युवकों को दो अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों युगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शांति तथा कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने एवं अपराधी घटनाओ पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने को लेकर रात्रि चैकिंग के दौरान पुलिस ने एस डी आर एफ तिराहा जौलीग्रान्ट, डोईवाला से आसिफ उर्फ बुला पुत्र श्री अयूब निवासी टेंम्पो स्टैंण्ड के पास डोईवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष, विकास पाल पुत्र स्व0 श्री दिनेश पाल निवासी फतेहपुर टांडा जीवनवाला थाना डोईवाला,देहरादून उम्र 35 वर्ष को अवैध दो चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा युवकों से पूछताछ किये जाने पर जानकारी हुयी कि उक्त दोनो युवक नशे का सेवन करने के आदि व बेरोजगार है तथा नशा करने हेतु मादक पदार्थ/नशीली सामग्री की प्रप्ति/खरीद हेतु अवैध रूप से धन प्राप्त करने के लिए अपने साथ अवैध हथियार लेकर रात्रि मे आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे, जिनको डोईवाला पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने से पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया गया। Verma doi