97 लाख की लागत से डोईवाला दशहरा मेला ग्राउंड का होगा सौंदर्याकरण।
दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्य करण का कार्य भूमि पूजन के साथ हुआ शुरू।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
पूर्व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के द्वारा 2023 में आयोजित दशहरा मेला कार्यक्रम में 97 लाख रुपए की धनराशि दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्य करण के लिए घोषणा की गई थी। आज बुधवार को पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी,पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला के सचिव राजेंद्र वर्मा,सभासद अमित कुमार, सभासद प्रतिनिधि अनुज कुमार, पूर्व प्रधान रवि पाल के द्वारा संयुक्त रूप से किए गए विधिवत भूमि पूजन के साथ दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्य करण का कार्य शुरू हो गया है। जल्द ही डोईवाला के पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति के तत्वावधान में पालिका के द्वारा दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्याकरण का कार्य पूरा किया जाएगा। सौंदर्याकरण कार्य का विधिवत शुभारंभ भूमि पूजन के माध्यम से किया गया। सौंदर्याकरण कार्य दशहरा मेला ग्राउंड की 22 बीघा भूमि पर होगा।
इस कार्य के पूर्ण होने के पश्चात, यह ग्राउंड डोईवाला विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा और सुव्यवस्थित ग्राउंड होगा। इस ग्राउंड में डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा।
पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला के सचिव राजेंद्र वर्मा ने बताया कि समित के पदाधिकारी पिछले लगभग 30 वर्षों से इस दशहरा मेला ग्राउंड को विकसित करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। जिसके चलते यह प्रयास आज सफल रहा है। बताया कि समिति ने अपने प्रयासों के तहत इससे पूर्व दशहरा मेला ग्राउंड की चारदीवारी का निर्माण विधायक निधि, सांसद निधि, राज्यसभा निधि से करवाया।
इसके बाद पालिका के द्वारा एक आकर्षक मंच बनवाया और प्रकाश व्यवस्था का कार्य करवाया।
नगर पालिका परिषद के अभियंता अखिलेश खंडूरी ने सौंदर्याकरण योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 97 लाख रुपए की लागत से होने वाले इस कार्य में निम्नलिखित प्रमुख कार्य किए जाएंगे। जिसमें दशहरा मेला क्षेत्र में रेलिंग की व्यवस्था की जाएगी और भूमि का समतलीकरण और भराव कार्य किया जाएगा। एक शौचालय और एक मुख्य द्वार का निर्माण किया जाएगा।
ग्राउंड की बाउंड्री वॉल से लगभग 3 मीटर की दूरी पर एक फुटपाथ का निर्माण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा स्वीकृत 97 लाख रुपए की कुल धनराशि में से लगभग 58 लाख रुपए इस कार्य के लिए पहले ही आवंटित कर दिए गए हैं। भूमि पूजन कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पात्र दशहरा मेला एवं क्रीड़ा समिति डोईवाला के सचिव राजेंद्र वर्मा, सभासद अमित कुमार, सभासद प्रतिनिधि अनुज कुमार, जेई अखिलेश खंडूरी, पूर्व ग्राम प्रधान रवि पाल,भारत गुप्ता, राकेश नौटियाल, प्रेम कुमार, राम मूर्ति, किशन कुमार, लल्लन कुमार और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे। Verma doi