डोईवाला शुगर मिल बन्दी की तृतीय अन्तिम सूचना जारी।
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड, डोईवाला (देहरादून) को विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से गन्ना आपूर्ति करने वाले समस्त कृषकगणों एवं सर्व सम्बन्धित के लिए सूचना जारी की गई है कि आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 हेतु इस चीनी मिल को मिल गेट के अतिरिक्त 61 बाह्य गन्ना क्रय केन्द्र सुरक्षित अभ्यर्पित किये गये थे। जिसके क्रम में जनपद-देहरादून की डोईवाला समिति के 5. देहरादून समिति के 20. जनपद-हरिद्वार की ज्यालापुर समिति के 6. इकबालपुर (रूडकी) समिति के 27 लक्सर समिति का 1 व हिमाचल प्रदेश की पांवटा समिति के 2 गन्ना क्रस कन्द्री को संचालित किया गया था।
मुख्य गन्ना प्रवन्धक द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट दिनांक 1 अप्रैल 2025 में अवगत कराया गया है कि उपरोक्त क्रय केन्द्रों में से गन्ने की अत्यधिक कमी/ सम्पूर्ण गन्ना क्रय करने के उपरान्त रुड़की समिति के 27 वाहय गन्ना क्रय केन्द्रों, देहरादून समिति के 13. पीण्टा समिति के 2, डोईवाला समिति के 5, ज्यालापुर समिति के 06 एवं लक्सर समिति का 01 क्रय केन्द्र कुल 54 क्रय केन्द्रों को बन्द कर दिया गया है।
विगत कई दिनों से मिल गेट को फ्री करने के पश्चात् भी मिल को प्रतिदिन पराई योग्य पर्याप्त मात्रा में गन्ना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। जिससे स्पष्ट है कि अधिकांश कृषकों के पास गन्ना उपलब्ध नहीं है तथा क्षेत्र बहुत कम मात्रा में गन्ना अवशेष है जिसको मिल हित में अतिशीघ्र आपूर्ति करवाना आवश्यक है। अनुमान है कि संचालित मिल गेट एवं क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध अवशेष गन्ने की पेराई चीनी मिल 3 अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर लेगी।
अतः इस चीनी मिल को गन्ना आपूर्ति करने वाले सभी कृषक बन्धुओं से अनुराध है कि उनके पास चीनी मिल को आपूर्ति योग्य जो गन्ना उपलब्ध है, उसकी आपूर्ति घीनी मिल को 3 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य रूप से कर दी जाए। 3 अप्रैल 2025 के उपरान्त चीनी मिल की पेराई सत्र 2024-25 हेतु अन्तिम रूप से बन्द कर दिया जायेगा। Verma doi