तेज बारिश और तेज हवाओं से गन्ने की फसल बुरी तरह चौपट, धान की फसल को भी हुआ भारी नुकसान।
खैरी–नांगल ज्वालापुर में खेतों में तबाही, गन्ने के किसानों ने मुआवजे की मांग की, सरकार से तुरंत राहत कि की अपील।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला क्षेत्र के अंतर्गत खैरी और नांगल ज्वालापुर में तेज बारिश और तेज हवाओं ने गन्ने की खेती को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। दलजीत सिंह, हरीकिशोर, सज्जन कुमार, इंद्रपाल और साधु सिंह की कई बीघा गन्ने की फसल पूरी तरह चौपट हो गई। साथ ही कुछ किसानों की धान की फसल भी प्रभावित हुई। खेतों में गिरे गन्ने और टूटे हुए पौधों ने किसानों के चेहरे पर चिंता और मायूसी छोड़ दी।
पीड़ित किसान दलजीत सिंह ने कहा कि गन्ने की 8 बीघा पूरी फसल नष्ट हो गई, हमारी मेहनत और आय दोनों बर्बाद हो गई। हरीकिशोर ने कहा कि सरकार से मुआवजे की उम्मीद है, नहीं तो हमें फिर से खेती शुरू करना मुश्किल होगा।
सज्जन कुमार ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं ने हमारे खेतों को तबाह कर दिया, राहत न मिली तो नुकसान बहुत बड़ा होगा।
मारखम ग्रांट के प्रधान परविंदर सिंह बाउ ने कहा कि इस बार की बरसात ने गन्ने और धान की खेती को भारी नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि प्रभावित किसानों को तुरंत राहत और मुआवजा दिया जाए। उनकी ओर से पीड़ित किसानों को हर संभव मदद की जाएगीI
कृषक फाउंडेशन अध्यक्ष उमेद बोरा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने किसानों की हालत गंभीर कर दी है। उन्होंने सरकार से कहा कि नुकसान का तुरंत आकलन कर किसानों को मुआवजा दिया जाए, ताकि वे दोबारा खेती कर सकें और आर्थिक नुकसान से उबर सकें।



