पालिका अध्यक्ष ने 38 लाख की लागत से बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स की सड़कों का किया लोकार्पण।

डोईवाला 12 जून (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के जॉलीग्रांट के वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 7 में 38 लाख से बनी इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनी सड़कों का नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने पूजा अर्चना कर विधिवत लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य होगा। बरसात शुरू हो रही है इसके लिए नगर पालिका प्रशासन ने सभी बरसाती नालों की सफाई का अभियान शुरू कर रखा है। उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण के बाद ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने कहा भाजपा की सरकार डोईवाला को विशेष श्रेणी में रखकर विकास विकास कार्यों को तवज्जो दे रही है उन्होंने कहा की डोईवाला में उपकोषागार खोलने को लेकर वह मुख्यमंत्री से मिले थे जल्द ही डोईवाला में कुक कोषागार खोला जाएगा शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, के साथ सभासद अरुण सोलंकी, सभासद राजेश भट्ट, शीशपाल सिंह कृषाली ,हरीराज पवार ,आदेश कृषाली, पंकज सोलंकी ,सुंदर लोधी, सुनील कृषाली ,अनूप सोलंकी ,सुधीर रावत ,अभियंता अखिलेश खंडूरी, जयपाल सिंह राठौड़ , ललित बहुगुणा ,रविंदर समेत अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे। Verma doi