दीपावली पर्व पर पुलिस को देख बुजुर्ग जन प्रसन्न दिखे और पुलिस को दिया अपना आशीर्वाद।
दीपावली त्यौहार पर बुजुर्गों के घर पहुंची डोईवाला पुलिस।
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र):
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत डोईवाला पुलिस टीम ने पालिका क्षेत्र मे वृहद स्तर पर डोर-टू-डोर जाकर एकल रूप से रह रहे सीनियर सिटीजन की कुशलक्षेम की जानकारी लेकर दीपावली पर्व पर अपनत्व एवं सुरक्षात्मक माहौल का अहसास कराया और उन्हें मिठाइयां खिलाई और पर्व की शुभकामनाएं दी
दीपावली त्यौहार पर बुजुर्गों के घर पहुंची डोईवाला पुलिस को देख बुजुर्ग जन प्रसन्न दिखे उन्होंने पुलिस को अपना आशीर्वाद भी दिया कि उनके किसी अपनों ने नहीं लेकिन मित्र पुलिस ने बुजुर्गों की त्योहार पर कम से कम उनकी कुशलता पूछी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो के अनुपालन मे दीपावाली पर्व पर डोईवाला पुलिस ने डोईवाला कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् सीनियर सीटीजन के घर जाकर भेंट की, उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार से सहयोग की आवश्यकता हो तो दून पुलिस सदैव आपकी सेवा सहयोग हेतु तत्पर है।
पुलिस ने विशेष रूप से अकेले एकल रूप से पालिका क्षेत्र में निवासरत् सीनियर सिटीजन से दीपावली त्यौहार को देखते हुए उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम की जानकरी लेते हुए अपनत्व एवं सुरक्षात्मक माहौल का अहसास कराया और उन्हें मिठाइयां खिलाई और पर्व की शुभकामनाएं दी। verma doi