Blog

पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नागरिकों एवं युद्ध में शहीद सैनिकों की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन ।

रक्तदान शिविर में 38 रक्तवीरो ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।

खबर को सुनें

डोईवाला 16 मई (राजेंद्र वर्मा):
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नागरिकों एवं युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति में तेलीवाला कुआं ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

Oplus_16908288
एक मदद ब्लड ग्रुप समिति डोईवाला के अध्यक्ष साकिर हुसैन ने बताया कि शुक्रवार को कुआं ग्राउंड तेलीवाला में एक मदद ब्लड ग्रुप समिति डोईवाला एवं वार्ड नंबर 15 के सभासद रियासत अली मोंटी के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभाराम सभासद रियासत अली मोंटी द्वारा रिबन काट कर किया गया। जिसमें 38 रक्तवीरो ने स्वैच्छिक रक्तदान किया और कहा के समिति के द्वारा यह आठवां रक्तदान शिविर है। समिति समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है और युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करती है रक्त क्योंकि मात्र मानव शरीर से ही निकलता है मशीन से नहीं बनाया जाता है इसलिए युवाओं को जागरूक कर रक्त की कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है वार्ड नंबर 15 के सभासद रियासत अली मोंटी ने कहा के कैंप मे हिमालयन अस्पताल की टीम पहुंची थी जो 38 यूनिट रक्त एकत्रित कर हिमालयन ब्लड बैंक लेकर गई है और कहा रक्तदान एक ऐसी मुहिम है जिससे युवा नशे की तरफ न जाकर रक्तदान मुहिम का हिस्सा बन सकते है ओर लोगों की जान बचाने का काम कर सकते है क्योंकि नशा एक सामाजिक बुराई है इससे आज का युवा खराब हो रहा है और खा के एक व्यक्ति रक्तदान कर के तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है इसलिए आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है और समिति ओर हमारे द्वारा समय समय पर रक्तदान शिविर लगाएंगे और लोगों की जान बचाने का पूर्ण रूप से प्रयास करेंगे और सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेंगे ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष साकिर हुसैन, रियासत अली मोंटी अनीस अहमद डॉ सादिक नदीम अहमद समीर अहमद अब्दुल कादिर वसीम खान आसिफ वसीम अहमद मोहम्मद आशिक साहबान मुबीन अहमद जावेद फुरकान राहिल मोहम्मद असलम मो मुस्तकीम मो सलमान मुंफैत अली शौकीन आदि लोग मौजूद थे। Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button