Doiwala newsउत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटन

देश के पहले महिला सैन्य नौकायन अभियान का आगाज, गंगा को बचाने के लिए जगाई जाएगी अलख।

बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर की 20 महिलाएं राफ्टिंग के जरिये महिला विंग और नमामि गंगे के 53 दिवसीय संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान

खबर को सुनें
Oplus_131072
2024

डोईवाला अभय वर्मा।
डोईवाला स्थित बीएसएफ ट्रेनिंग सेंटर की 20 महिलाएं राफ्टिंग के जरिये महिला विंग और नमामि गंगे के 53 दिवसीय संयुक्त ऑल वुमेन गंगा रिवर अभियान का आगाज देवप्रयाग संगम से हो गया है। बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस अभियान के जरिए स्वच्छ गंगा अविरल गंगा और महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है, अभियान की शुरूआत से पहले 11 कन्याओं का पूजन भी किया गया। इस मौके पर बीएसएफ आईजी राजा बाबू ने कहा कि यह भारत की पहली महिला टीम है, जो इस तरह के साहसिक कार्यक्रम का हिस्सा बनी है. इस अभियान में भाग ले रही बीएसएफ की बीस महिला जवान हैं, जिन्होंने इसके लिए छह हफ्तों का विशेष प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने कहा कि गंगा भारत की पवित्र नदी है, इसको स्वच्छ व अविरल रखना हमारा संकल्प है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि यह रैली देवप्रयाग से गंगासागर तक 2500 किलोमीटर का सफर तय करेगी. 2015 में आईटीबीपी राफ्टिंग की भी देवप्रयाग से शुरुआत की गई थी।

Oplus_131072

नौकायन अभियान की अगुवाई कर रही बीएसएफ सब इंस्पेक्टर प्रिया मीना ने बताया कि अभियान में देश की सीमाओं पर तैनात बीएसएफ की बीस महिला जवानों का राफ्टिंग के कड़े प्रशिक्षण के बाद चयन किया गया है, दो राफ्टों में चलने वाले अभियान में गंगा तट से लगे 43 नगरों में स्वच्छ गंगा अविरल गंगा का संदेश भी नई पीढ़ी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 24 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में सुरक्षा की दृष्टि से डिप्टी कमाडेंट मनोज सुंदरियाल की अगुवाई में भी एक टीम साथ चलेगी। इस मौके पर बीएसएफ के सैन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button