नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य भारत को विश्व गुरु के रूप में संचालित करना है। निशंक
नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारित शिक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन ।

डोईवाला 8 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
वेद एवं विश्व शांति श्रृंखला के अंतर्गत स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारित शिक्षा विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन स्पर्श हिमालय विश्वविद्यालय के सभागार में आज आयोजित किया गया, जिसके तहत नई शिक्षा नीति की महताओ के अंतर्गत शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सामाजिक जागृति पर चर्चा की गई,
कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ0 पी0 एस0 नेगी, महिला आयोग उत्तराखंड की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, उत्तराखंड राज्य मंत्री श्री सुभाष बढ़थ्वाल एवं राज्य मंत्री वीरेंद्र सेमवाल भी उपस्थित रहे, आप सभी ने नई शिक्षा नीति के विषय पर अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि नई शिक्षा नीति को कौशल विकास सामाजिक मुल्यों पर आधारित है जो निश्चित ही भारत को विश्व गुरु के रूप में स्थापित किये जाने के लिए एक महत्वपूर्ण आयाम सिद्ध होगा, कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्य अधिकारी डॉ0 राजेश नैथानी जी द्वारा किया गया, कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुल सचिव अरविंद अरोरा, जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुंवर का विशेष सहयोग रहा।
Verma doi