नगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।

डोईवाला 2 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
आटोमिक लॉज ऋषिकेश रोड अठुरवाला में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में सर्वसम्मति से नगर कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी गठन किया गया।
जिसमे संतोष तोमर और मनोज चमोली कों उपाध्यक्ष मोईन खान और रोहित नेगी को महासचिव, रेनू सैनी , हरजीत कौर,जसवंत नेगी ,रविन्द्र जिंगवान ,मनोज नेगी को सचिव संजीव भट्ट को अठुरवाला मंडल अध्यक्ष,चंद्र प्रकाश काला को मंडल उपाध्यक्ष आशीष मनवाल को जॉलीग्रांट मंडल अध्यक्ष,वशुन्दरा नैनवाल को वार्ड नंबर 18 का अध्यक्ष,ममता कोठियाल को वार्ड संख्या 17 का अध्यक्ष बनाया गया ।करतार नेगी ने कहा कि नगर कांग्रेस कमेटी का आगे भी कार्यकारिणी का बिस्तार किया जाएगा और शीघ्र ही बी एल ए और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा ।
इस मौके पे जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल,नगर अध्यक्ष करतार नेगी,रश्मि देवराड़ी,जसवंत सिंह गुसाईं,प्रवीण सैनी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिप्रसाद भट्ट,गंभीर सिंह जयदा,बालू सजवान,राहुल आर्य सोहेल अली,साहिल अली ,शाकिब अली,मुकेश चमोली आदि मौजूद थे ।
Verma doi