Blog

नगर निकाय चुनावों को लेकर विभिन्न वार्डों के प्रभारियों की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा।

सभी प्रभारियों को बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों से संवाद कर सभी को सक्रिय करने का किया आह्वान।

खबर को सुनें

डोईवाला 14 दिसंबर (राजेंद्र): नगर निकाय के होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों के प्रभारियों की बैठक भानियावाला में मंडल अद्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अद्यक्षता एवं महामंत्री रविन्द्र बेलवाल के संचालन में आहूत की गई । बैठक में मुख्य रूप से जिला अद्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा कि सभी प्रभारियों को बूथ समितियों एवं पन्ना प्रमुखों से संवाद कर सभी को सक्रिय करना है और नगरपालिका चुनाव के लिए तैयार रहना है। नगर चुनाव प्रभारी शमशेर सिंह पुंडीर ने नवनियुक्त प्रभारियों से सक्रियता के साथ जुटने का आहवाहन करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने लिए करणीय कार्य करने है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल , पुरुषोत्तम डोभाल , मनीष नैथानी , नागिना रानी , संजीव सैनी , राजकुमार पुंडीर , मनमोहन नॉटियाल , सुमेर चंद रवि , विक्रम नेगी, दीवान सिंह रावत, दिनेश सजवाण , राम किशन , प्रेम पुंडीर , राजेन्द्र मनवाल, सम्पूर्ण रावत , ममता नयाल, रामेश्वर लोधी , जसविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे । verma doi news no 5

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button