नगर पालिका अध्यक्ष ने नवनिर्मित कालोनी का नामकरण कर किया लोकार्पण।
सबका साथ,सबका विकास और सबके विश्वास के साथ बहेगी विकास की गंगा।चेयरमैन नरेंद्र सिंह नेगी

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका के अंतर्गत वार्ड नंबर 17 माधोवाला में पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्मित कालोनी का नाम रिवर वैली रखा। बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने नवनिर्मित कालोनी लोकार्पण कर संबोधित करते हुए कहा कि सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास के साथ क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी! छोटी सरकार ने जो नगर निकाय में चुनाव में जनता से वायदा किए हैं उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा! क्षेत्र में सभी विकास कार्यों के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जायेगा!