राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में यूट्यूब स्किल्स ऐड-ऑन कोर्स की परीक्षा हुई संपन्न।
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में हुई परीक्षा, समाजशास्त्र विभाग की अनूठी पहल।
डोईवाला 7 मई (राजेंद्र वर्मा):
राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित ऐड-ऑन कोर्स यूट्यूब स्किल्स की परीक्षा हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह 30 घंटे का व्यावहारिक एवं कौशल-आधारित कोर्स विद्यार्थियों के डिजिटल दक्षता को निखारने हेतु तैयार किया गया था, जिसमें छात्रों ने डिजिटल मीडिया और यूट्यूब से जुड़ी विभिन्न तकनीकी जानकारियों को विस्तार से सीखा।
प्राचार्य डॉ. डी. पी. भट्ट ने इस कोर्स को सराहनीय पहल बताया और कहा कि, “ऐड-ऑन कोर्स विद्यार्थियों के लिए मुख्य पाठ्यक्रम के अतिरिक्त व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने का एक उत्कृष्ट माध्यम हैं। यूट्यूब स्किल्स कोर्स छात्रों को डिजिटल युग की मांगों के अनुरूप तैयार करता है।
कोर्स के समन्वयक डॉ. अफ़रोज़ इक़बाल रहे, जिन्होंने इस पाठ्यक्रम की संकल्पना से लेकर क्रियान्वयन तक पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व किया। उनके साथ विभाग के अन्य वरिष्ठ सदस्यों डॉ. अनिल भट्ट, डॉ. विक्रम सिंह पंवार, डॉ आशा रंगोली *डॉ. अनुराग भंडारी* आदि ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह कोर्स और परीक्षा दोनों ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में आयोजित किए गए, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके और उनकी सुविधा का ध्यान रखा जा सके।
कोर्स में सम्मिलित प्रमुख बिंदु:।
यूट्यूब चैनल बनाना व उसे ऑप्टिमाइज़ करना, स्क्रिप्ट लेखन, रिकॉर्डिंग एवं वीडियो एडिटिंग, थंबनेल डिज़ाइन व यूट्यूब एल्गोरिदम की समझ, एसइओ, डिजिटल मार्केटिंग और मोनेटाइजेशन की तकनीकें
विद्यार्थियों ने इस कोर्स को अत्यंत उपयोगी बताया और कहा कि इससे उन्हें भविष्य में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कार्य करने का आत्मविश्वास मिला है। यह कोर्स डॉ. अफ़रोज़ इक़बाल के यूट्यूब चैनल डॉ अफरोज इकबाल पर ‘यूट्यूब स्किल्स कोर्स नामक प्लेलिस्ट के रूप में भी उपलब्ध है, जिससे अन्य इच्छुक लोग भी नि:शुल्क लाभ उठा सकते हैं।
डॉ. इक़बाल ने जानकारी दी कि यह कोर्स समाजशास्त्र विभाग द्वारा प्रस्तुत ऐड-ऑन कोर्स श्रृंखला का हिस्सा है, जिसके तहत आगे भी रोजगारोन्मुखी एवं नवाचार आधारित कोर्स आयोजित किए जाएंगे। Verma doi



