नगर में आवारा पशुओ से आम राहगीरो एव वाहन चालको को हो रही परेशानिया।

डोईवाला 20 जून (राजेंद्र वर्मा):
समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने नगर मे आवारा पशुओ की वजह से आम राहगीरो एव वाहन चालको को हो रही परेशानियो तथा अवैध रूप से लग रही रेहडी ठेली वालो के सत्यापन की मांग को लेकर एक ज्ञापन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को दिया। शुक्रवार को परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे सौपे ञापन मे बताया गया की नगर की मुख्य सडको पर काफी समय से आवारा पशु लोगो के लिए परेशानी का कारण बने हुए है,इनकी वजह से जहा जाम लग रहा है,वही पूर्व मे बडी दुर्घटना भी घट चुकी है,वही परिषद ने रेहडी ठेली वालो के सत्यापन के साथ शुगर मिल से प्रेमनगर बाजार को जाने वाली सडक के एक ओर लग रही सब्जी, फल गन्ने के रस की ठेलियो की वजह से हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की।अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने समस्या को संज्ञान मे लेकर निराकरण का आश्वासन दिया। ञापन मे परिषद के जिलाध्यक्ष उदय चंद पाल,महामंत्री नवल किशोर यादव, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश काला,सुदेश सहगल आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।
Verma doi