Blog
नया गांव के लोगों को मालिकाना हक दिलवाने के लिए विधायक को सोपा ज्ञापन।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 20 लच्छीवाला में मेला ग्राउंड के समीप व नया गांव में सालों से बसे लोगों को मालिकाना हक दिलवाने के संबंध में व नगर पालिका परिषद डोईवाला के बाबा साहब अम्बेडकर कक्ष निर्माण तथा रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि मंदिर सौंदर्यकरण कार्य कराने के संबंध में सभासद प्रतिनिधि प्रकाश कोठारी के नेतृत्व में वार्ड के नागरिकों के साथ डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला: को उनके आवासीय कार्यालय में जाकर ज्ञापन प्रेषित किया! विधायक गैरोला ने कहा कि सभी समस्याओं के निवारण व कार्यों को शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।इस मौके पर निर्मला , राखी ,अश्वनी ,विजय कुमार ,मनीष कौशल ,अजय कुमार आदि क्षेत्रीय निवासी मौजूद रहे। verma doi