नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
डोईवाला सेलाकुई (राजेंद्र वर्मा):
सेलाकुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
निगम रोड सेलाकुई स्थित एक स्कूल की अध्यापिका द्वारा थाना सेलाकुई पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि सचिन कुमार तोमर द्वारा स्कूल में अध्यनरत नाबालिक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया गया है। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 143/2025 धारा 65(2) बीएनएस 5(n)/6 पोक्सो अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया।
घटना की संवेदनीशीलता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए अभियुक्त के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी तथा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सचिन कुमार तोमर पुत्र स्व0 श्री कंवरपाल सिंह तोमर निवासी सेलाकुई उम्र 36 वर्ष क गिरफ्तार किया गया।



