डोईवाला 8 मई (राजेंद्र वर्मा):
मां श्रीमती कोशल्या बोरा फाउंडेशन सिमलास ग्रांट दूधली के तत्वाधान में राही नेत्रधाम देहरादून के सहयोग से एक दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मोतियाबिंद की जांच काला मोतिया,रेटिना पर्दे की जांच,डाईबिटिक रेटीनोपैथी आदि जांच निशुल्क की गई। शिविर में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग कर चिकित्सा का लाभ उठाया। Oplus_16908288
इस मौके पर मां श्रीमती कोशल्या बोरा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुषमा बोरा ने कहा कि फाउंडेशन की और से समय समय पर ऐसे निःशुल्क शिवरों का आयोजन किया जाता रहा है। ऐसे आयोजन से निर्धन लोगों को लाभ मिलता है। इस मौके पर राही नेत्रधाम के सूर्य प्रताप सिंह,विशाल शेनी, शारिका, दीपक आदि के अलावा। मां श्रीमती कोशल्या बोरा फाउंडेशन की अध्यक्ष सुषमा बोरा, पूर्व प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार,पूर्व प्रधान उमेद बोरा, भगवान सिंह,हेमा देवी, सरजीत सिंह पुष्कर सिंह, गोबिंद सिंह, नारायण सिंह, नरेंद्र सिंह किरन बोरा कलावती देवी, विमला चौहान, गीता कार्की सुरेंद्र सिंह लीला देवी विमला बोरा,तुली देवी, विशम्बर पाल आदि मौजूद रहे। Verma doi