निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 186 लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
ग्रामीण छेत्रों मे स्वास्थ्य शिविरो का लगना छेत्र के चौमुखी विकास का आधार बनेगा। नेगी

डोईवाला 22 जून (राजेंद्र वर्मा):
पैथ केयर लैब एंड डायग्नोस्टिक सेंटर रानीपोखरी द्वारा ऐश्वर्या चाइल्ड हेल्थ क्लिनिक रानीपोखरी में एक निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 124 लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उनमे से 62 लोगों की खून जाँच की गई,
पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने छेत्र मे पैथ केयर लैब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए लैब के निदेशक श्री यशवंत सिंह राणा, ऐश्वर्या चाइल्ड क्लिनिक के संस्थापक डॉक्टर ऐश्वर्या गौड़, डॉक्टर सुनील भट्ट का धन्यवाद ज्ञापित किया गया, कार्यक्रम मे मूल निवास भू कानून समिति के संस्थापक मोहित डिमरी व नवल खाली जी द्वारा भी अपने विचार रखे गए।
इस अवसर पर भाजपा नेता सतीश सेमवाल,पूर्व बी डी सी जीवन चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, नवीन चौधरी, नवल खाली, मोहित डिमरी, मनोज शर्मा, कमलेश चौहान, गजपाल राणा, मनबर सिंह नेगी आदि अलावा मेडिकल लैब टेक्नोलाजिस्ट संघ के प्रदेश महासचिव मयंक राणा, लाइफ़ केयर पैथोलॉजी के निदेशक राजेश रावत, नोबेल डायग्नोस्टिक से अनूप रावत, राकेश रावत आदि गणमान्य लोग व पैथ केयर लैब से सौरभ, आयुष, मुस्कान, निकिता आदि उपस्थित रहे। Verma doi