डोईवाला 18 अगस्त (राजेंद्र वर्मा):
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में विद्यालय परिवार ने उनका भावपूर्ण स्मरण कर उनके बताएं रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। सोमवार को देश के महान नेता सुभाष चंद्र बोस की 80 वी पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने उनका भावपूर्ण किया। विद्यालय प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने कहा कि नेताजी का संपूर्ण जीवन संघर्षों से भरा रहा, ऐसे क्रांतिकारीयो की बदौलत ही आजादी की नई सुबह प्राप्त हुई थी।
वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने कहा कि “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा “और “जय हिंद” का नारा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन देश के लिए समर्पित रहा। छात्र-छात्राओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के आलोक जोशी, ओमप्रकाश काला, विवेक बधानी, अवधेश सेमवाल, सुदेश सहगल, पूजा जोशी, राधा गुप्ता, तेजवीर सिंह, आशुतोष डबराल आदि के अलावा छात्र-छात्र मौजूद थे।



