नेत्रदान पखवाड़े के तहत एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता आयोजित, एमबीबीएस की गौरी भाटिया ने हासिल किया प्रथम स्थान।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के तहत एक एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और नेत्रदान के महत्व पर अपने विचार साझा किए।कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को चरक सभागार में किया गया, जिसमें हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिक्ल साइंसेज, और स्कूल ऑफ योगा साइंसेज के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी को नेत्रदान, भ्रांतियां, और इस मुद्दे से जुड़ी जागरूकता पर दो मिनट तक अपने विचार व्यक्त करने का अवसर दिया गया।इस प्रतियोगिता में एमबीबीएस की छात्रा गौरी भाटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्यांशू वशिष्ठ ने द्वितीय और तुषार रावत व अनन्या शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रतियोगिता के जज, डॉ. मीना हर्ष और डॉ. विनीत मेहरोत्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।नेत्र रोग विभाग की प्रमुख डॉ. रेनू धस्माना ने सभी विजेताओं और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “नेत्रदान के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ रही है, और यह हमें गर्व का अनुभव कराता है।” उन्होंने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वे नेत्रदान के महत्व के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और इस मुहिम में सहयोग दें।इस अवसर पर डॉ. हर्ष बहादुर, डॉ. सुकीर्ति, डॉ. छवि, डॉ. रागिनी, डॉ. ऐश्वर्य, डॉ. पार्थ और सुरेन्द्र सिंह भंडारी भी उपस्थित रहे।



