परवादून बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को किया कार्य बहिष्कार ।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सरकार के विरुद्ध शुक्रवार को अपना रोष व्यक्त किया है। परवादून बार एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सैनी ने बताया कि शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने पूर्ण रूप से अपने चैंबरों को बंद कर यू सी सी ओर रजिस्ट्री को पेपर लेश करने के संबंध में शुक्रवार को कार्य बहिष्कार कर सरकार के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया है वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भी प्रेषित किया है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने बताया कि सरकार जिस कार्य को करने जा रही है उस कार्य से अधिवक्ताओं के कार्य पर अत्यधिक भार पड़ेगा और यह सरकार की एक साजिश है जिससे अधिवक्ताओं को पेपर लेश रजिस्ट्री से बाहर किया जाए इसी तरह यू सी सी के अंतर्गत सरकार ने मैरिज को भी ऑनलाइन कर दिया है जिसे अब अधिवक्ता ना कराकर केवल सी एस सी वाले करा रहे है सरकार रोजगार देने में असफल है और जिनके पास रोजगार है उनको भी छीना चाह रही है यदि सरकार के द्वारा यू सी सी कानून और पेपर लेश रजिस्ट्री को वापस नहीं किया गया तो अधिवक्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे और यह आज जो विरोध प्रदर्शन अधिवक्ताओं के द्वारा किया गया है इसको आगे की रणनीति बनाकर बढ़ाया भी जा सकता है ।
इस मौके पर अधिवक्ता मनीष यादव अशरफ अली संदीप जोशी अतुल कुमार मनीष धीमान साकिर हुसैन महेश लोधी मोहम्मद जुबैर भव्य चमोला अनुज वर्षवाल सुमित वर्षवाल सुमित थपलियाल सुमित मेहरा राहुल संजय अमित आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे। Verma doi