Blog
पालिका के वार्ड नम्बर 8 अटूरवाला की इंटरलोंकिंग टायल सड़क का विधिवत उद्घाघाटन।

डोईवाला 15 जून (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद् डोईवाला के अन्तर्गत नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी ने वार्ड नम्बर 8 अटूरवाला में 15,98000/ लाख की लागत से निर्मित इंटरलोंकिंग टायल सड़क का विधिवत रिबन काटकर उद्घाघाटन किया। उन्होंने कहा कि डोईवाला के सभी 20 वार्डो की टूटी फूटी सड़के और नई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाया जाएगा।
इस अवसर पर सभासद संदीप नेगी, अनिल नेगी, दरमियान पंवार, कुसमी देवी, भारत तिवारी, शकुंतला देवी, मुकेश बढोनी, सुनील भट्ट, निखिल नेगी, पिंकी, बबीता, विनिता देवी, सुनीता देवी, रुक्मणि देवी आदि अनेक ग्रामीण उपस्तिथ रहे। Verma doi