49 लाख की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास।
आंतरिक मार्गों का विकास सरकार की पहली प्राथमिकता। विधायक बृजभूषण गैरोला

डोईवाला 26 मई (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला विकासखंड के मारखम ग्रांट बुल्लावाला मे क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने 49 लाख की लागत से बनने वाली 1800 मीटर लंबी इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क का विधि विधान पूजा अर्चना के साथ शिलान्यास किया। वही जौलीग्रांट के वार्ड नंबर 5 में 38 लाख 45 हजार की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का विधायक ने विधिवत शिलान्यास किया। जिसका निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण द्वारा किया जाएगा। विधायक गैरोंला ने कहा कि जनता के हित को ध्यान में रखते हुए वह लगातार क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि अच्छी सड़के किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना होती है, आवागमन की अच्छी सुविधा होने पर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होता है। भाजपा सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में यातायात और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए लगातार पहल की जा रही है। इस मौके पर पूर्व प्रधान परविंदर सिंह बाउ, लोनिवि सहायक अभियंता सुरेंद्र नेगी, अवर सहायक अभियंता टी.एस.लिंगवाल, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी, माजरी मंडल अध्यक्ष रश्मि देवी, भाजपा नेत्री कुसुम शर्मा, सभासद राजेश भट्ट सभासद राकेश डोभाल, मनमोहन नौटियाल, संपूर्ण सिंह रावत, जसविंदर सिंह डाली,विनोद रौथान, रविंद्र पाल, लोकमणी बलूनी, मंजू नेगी, ललित पंत, शिवप्रसाद सती, उत्तम रौथान, प्रताप सिंह बिष्ट, पंकज रावत, मोहन सिंह सजवान, अमर सिंह रावत, ज्ञान सिंह असवाल, मनोहर पुंडीर लाल सिंह बिष्ट गुलाब सिंह नेगी पूर्ण पयाल, नंदकिशोर,विष्णु ममगाई,सुजीत बलूनी के अलावा ग्रामीण मौजूद रहे। Verma doi