औरंगजेब के अत्याचारों के आगे न झुकने वाले गुरु जी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए किया था अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान।,
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
सिखों के नवे गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के 350 वे बलिदान दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर और डोईवाला गुरुद्वारे में मत्था टेक कर गुरू तेग बहादुर जी की शिक्षाओं को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। सोमवार को सिखों के नवे गुरु, गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार ने गुरु जी के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनका नमन किया। छात्रा वर्तिका ने देशभक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुति दी, कक्षा 11 की लक्की कौर ने गुरु वाणी का पाठ किया। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहां की औरंगजेब के अत्याचारों के आगे न झुकने वाले गुरु जी ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया था, उनका अदम्य साहस हम सभी के लिए प्रेरणा है। इससे पूर्व छात्र छात्राओं की रैली मिल रोड, चौक बाजार होते हुए ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारे में पहुंची जहां पर मत्था टेक कर गुरु की शिक्षाओं को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सुदेश सहगल, अश्वनी गुप्ता, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, साक्षी सुंदरियाल, पूजा जोशी, राधा गुप्ता, किरण बिष्ट, चारू वर्मा, अर्चना पाल, मोनिका, हिमांशु कश्यप, राजीव कंडवाल, श्यामानंद, रानू शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।



