पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और वार्ड 12 राजीवनगर की भाजपा प्रत्याशी ममता देवी ने बैठक कर लोगों से आशीर्वाद के साथ वोट देने की अपील।
पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और सभासद प्रत्याशियों ने पालिका क्षेत्र में की ताबड़तोड़ बैठके।
डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी और वार्ड 12 राजीवनगर की भाजपा प्रत्याशी ममता देवी ने शुगर मिल बाजार स्थित पूर्व सभासद आर वर्मा के निवास स्थान और भाजपा युवा नेता रोहित छेत्री के निवास स्थान पर बैठक कर लोगों का आशीर्वाद लिया और उनसे वोट देने की अपील की। Oplus_131072
वही दूसरी और नगर पालिका डोईवाला के वार्ड नंबर 15 तेलीवाला से भाजपा के सभासद प्रत्याशी नोमान के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और वार्ड नंबर 2 भानियावाला से भाजपा के सभासद प्रत्याशी सुरेश सैनी के समर्थन में नुनावाला आयोजित जनसभा को संबोधित किया । Oplus_131072
इस मौके पर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी नरेंद्र नेगी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनमानस को लाभ मिला है हमारी सरकार ने डोईवाला के विकास के लिए हर संभव विकास कार्यों को किया है, आगे भी नगर पालिका डोईवाला को आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे । क्षेत्र की जनता से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट करने की भी अपील की। Oplus_131072
वार्ड 12 राजीवनगर से भाजपा की सभासद प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि अगर क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मुझे मिला और मैं वार्ड नंबर 12 की सभासद बनी तो मैं केशवपुरी और राजीवनगर क्षेत्र में वर्षो से रह रहे लोगो को उनकी जमीनों का मालिकाना हक दिलवाने का पहला प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में रखूंगी। उन्होंने कहा कि वार्ड की जनता की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करुंगी। Oplus_131072Oplus_131072
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजीव सैनी, पूर्व जिला मंत्री मनीष नैथानी , जिला अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा रामकिशन, वार्ड प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत, भाजपा युवा नेता रोहित छेत्री, भानु प्रताप छेत्री, ओमप्रकाश छेत्री, जगदीश छेत्री, विनोद छेत्री, सुशील छेत्री, ललित छेत्री, सत्य प्रकाश शर्मा, दलबहादुर थापा, हिमानी छेत्री, महेश्वरी छेत्री, बबीता छेत्री, जयश्री थापा, कृष्णा देवी, मोहन सिंह चौहान, रविन्द्र बेलवाल ,कृष्ण कांत घिल्डियाल , मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नितिन कोठारी , आदेश पंवार, आनंद पवार , शैलेंद्र कौर , मनीष यादव, गोपाल नेगी, नरेंद्र उनियाल, नितिन बर्थवाल , उमानन्द बहुगुणा, गोविंद सैनी, हेमंत सैनी , आनंद बिष्ट , तेजेन्द्र सैनी, दिगेम्बर नेगी , हरजिन्दर कौरआदि मौजूद रहे। Verma doi Oplus_131072