पालिका के अध्यक्ष के 12 और सभासद पद के 166 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र।
पालिका अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सागर मनवाल ने नामांकन पत्र किया जाम।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष पद के लिए 12 और सभासद पद के लिए प्रत्याशियों ने 166 नामांकन पत्र खरीदे। नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष और सभासद के नामांकन पत्रों की बिक्री रविवार को भी जारी रही। नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के दो और सदस्य पद के 46 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसके चलते अब तक अध्यक्ष पद के 12 सभासद पद के 166 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके है।
रविवार को नामांकन प्रक्रिया के तीसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से उम्मीदवार सागर मनवाल और जनाधिकार मोर्चा के प्रत्याशी थॉमस मैसी ने एसडीएम कोर्ट में अपना नामांकन पत्र जमा किया साथ ही सभासद पद के लिए कुल चार नामांकन पत्र जमा हो चुके है।
उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने बताया कि तीन दिनों में अध्यक्ष पद के लिए 12 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। बीस वार्ड सदस्य पदों के लिए 166 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। रविवार को अध्यक्ष पद पर दो और सभासद पद के लिए 4 नामांकन जमा हुए हैं। सोमवार को नामांकन जमा करने लिए अंतिम दिन होगा। इस मौके पर भारी पुलिस बल तनाव था। वर्मा doi