Blog

पिछले चार वर्षों से महाविद्यालय में काम कर रहा है इग्नू केंद्र।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के इग्नू अध्ययन केंद्र 31044 में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई हे । उत्तराखंड रीजनल सेंटर देहरादून द्वारा इस संदर्भ में सूचना जारी की गई हे । महाविद्यालय की इग्नू समन्वयक डॉ राखी पंचोला ने बताया कि जो भी इच्छुक लर्नर हों , वो कोई भी कार्य करते हुए इग्नू से सर्टिफिकेट, या डिप्लोमा , या बी० ए०,बी०एस०सी०,या बी० कॉम या एम०ए०,एम एस सी ०, या एम ०कॉम ० कर सकते हे । इग्नू के कोर्स सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हे । इग्नू की डिग्री के साथ किसी भी सरकारी संस्थान में प्रवेश पाया जा सकता हे । महाविद्यालय प्राचार्य प्रो डी पी भट्ट ने महाविद्यालय की सुगम स्थिति को लर्नर के लिए सुविधाजनक बताया और इसका लाभ लेने को कहा । पिछले चार वर्षों से महाविद्यालय में इग्नू केंद्र काम कर रहा हे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button