पुलिसकर्मियो पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 7 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जागरण के दौरान देर रात्रि तेज आवाज में डी०जे० बजाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे पुलिसकर्मी।

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला कोतवाली चौकी हर्रावाला के पुलिसकर्मियो पर हमला कर सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले 7 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभी इको के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जागरण के दौरान देर रात्रि तेज आवाज में डी०जे० बजाने की सूचना पर मौके पर पुलिसकर्मी पहुंचे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को कोतवाली डोईवाला पर वादी कानि0 आशीष राठी चौकी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि वादी व कानि0 मंजीत कुमार 14 अप्रैल को चौकी हर्रावाला पर रात्रि चीता डयूटी पर नियुक्त थे, ऱात्रि मे कंट्रोल रूम के माध्यम से उन्हें माता मन्दिर हर्रावाला पर जागरण में तेज आवाज में डीजे के बजने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर दोनो कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहा मौजूद गोलू,सागर,निक्कू,अनिल,सौरव,अंकित पासवान, विनय पासवान व अन्य अज्ञात पुरुष एंव महिलाओं के द्वारा ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को रोकते हुए उनके साथ हाथापाई कर सरकारी कार्य मे बाधा डाली तथा गाली-गलौच करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना में का० आशीष के सिर पर चोट आई तथा उनके द्वारा जब घटना का वीडियो बनाने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तगणों द्वारा वादी का मोबाईल छीनकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही मौके पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा जागरण हेतु ली गयी अनुमति मे निर्गत आदेश-निर्देशो का पालन नही किया गया। प्रार्थना पत्र के आधार डोईवाला कोतवाली में संबंधित में धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके अनुपालन में तत्काल थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तो की तलाश/गिरफ्तारी हेतु सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया तथा घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर अभियुक्तों के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर 16 अप्रैल को घटना में शामिल अनिल कुमार पुत्र स्व0 राम सिंह निवासी हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून, निखिल कुमार उर्फ निक्कू पुत्र प्रेम सिंह निवासी बृजलोक क़ॉलोनी, बालावाला थाना रायपुर, सागर पुत्र स्व0श्री राजकुमार निवासी चौधरी फार्म आर्दश कॉलोनी नकरौन्दा, कोतवाली डोईवाला, साहिल वर्मा उर्फ गोलू पुत्र विमल वर्मा निवासी नयागांव मियांवाला, कोतवाली डोईवाला, विनय पासवान पुत्र स्व0 श्री जयलाल निवासी ले0न0 2 सिद्धपुरम् कॉलोनी हर्रावाला कोतवाली डोईवाला, अंकित पासवान पुत्र सुरेश कुमार निवासी काली मन्दिर के पास हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला,सौरभ पुत्र रोशनलाल निवासी काली मन्दिर के पास हर्रावाला, कोतवाली डोईवाला को गिरफ्तार किया गया। Verma doi