पुलिस ने 10 घंटे के भीतर बाइक चोर को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक की बरामद।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): पुलिस की रूटीन रात्रि वाहन चैकिंग का असर देखने को मिला है पुलिस ने 10 घन्टे के भीतर वाहन चोरी की घटना का खुलासा कर चोरी की गई मोटरसाईकिल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण सैनी पुत्र कंवरपाल, निवासी आर्यन अस्पताल, ऋषिकेश रोड डोईवाला ने पुलिस को एक प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर ने आर्यन अस्पताल डोईवाला से उसकी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस नम्बर यू के0 डी जेड 1970 ब्लैक कलर एवं मोबाईल सैमसंग गैलैक्सी ए 215 चोरी कर ली है। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन कर घटना में शामिल संदिग्ध आरोपियों के हुलिये की जानकारी प्राप्त की तथा संदिग्ध हुलिये से संदिग्ध आरोपियों की तलाश शुरू की तथा रात्रि में रुटीन चेकिंग अभियान के दौरान 1 आरोपी पवन पुत्र स्व0 बलवीर नेगी निवासी वैदिक नगर रायवाला देहरादून, उम्र 23 वर्ष को चोरी की गयी मोटर साईकिल सख्या यू के0 डी जेड 1970 सुपर स्पेण्डर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम उ0नि0 मुकेश कुमार, कानि0 हरीश उप्रेती, कानि0 लाखन सिंह,कानि0 निखिल कुमार शामिल थे। verma doi