Doiwala newsउत्तराखंडदेश-विदेशसामाजिक

बहनों ने तिलक लगाकर की भाईयों के दीर्घायु की मंगलकामना और भाइयों ने दिया रक्षा का वचन।

बाबा मोहित दरबार माजरीग्रांट में भैया दूज त्यौहार को एक उत्सव के रूप में मनाया।

खबर को सुनें
Oplus_131072

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
भैया दूज का त्योहार डोईवाला के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही दूसरी और बाबा मोहित दरबार माजरीग्रांट में भैया दूज त्यौहार को एक उत्सव के रूप में मनाया गया। भैया दूज मनाने देहरादून ऋषिकेश डोईवाला भनियावाला माजरीग्रांट से दर्जनों बहनो ने दरबार पहुंचकर बाबा मोहित के माथे पर तिलक लगाया और उनकी आरती उतारने के साथ उनकी लंबी आयु की भगवान से प्रार्थना की। मोहित बाबा ने बहनों को उपहार देते हुए उनको आशीर्वाद दिया और उनकी रक्षा का वचन दिया।

Oplus_131072

वहीं नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भैया दूज पर बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर ईश्वर से उनकी लंबी उम्र के लिए कामना की और मिठाइयां और पकवान बनाकर खिलाएं। तो वही भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन दिया। भैया दूज त्यौहार के मौके पर बाजार में भी खूब रौनक दिखाई दी भाइयों ने बहनों को उपहार देने के लिए बाजार से कपड़े ज्वेलरी अन्य गिफ्ट की जमकर खरीदारी की। भाई बहनों के प्यार प्रेम और सौहार्द के इस त्योहार को लेकर नगर और आसपास क्षेत्र में जोश से मनाया गया।

कई बहने दूरदराज क्षेत्रों से भी भैया दूज का त्योहार मनाने पहुंची। भैया दूज त्योहार पर बहनों को दूरदराज क्षेत्र से भाइयों के घर जाने के लिए बसों का इंतजार करना पड़ा। तो वही मार्ग पर आने जाने वाले वाहनों का भारी दबाव रहा और जाम की स्थिति बनी रही जिसके चलते बहने अपने भाइयों के घर देर से पहुंची। वही जब बहने भैया दूज करने के बाद घर वापसी के लिए उन्हें कई घंटे बसों का इंतजार करना पड़ा। जिसके चलते बहने देर शाम तक अपने-अपने घर पहुंची। वहीं पुलिस प्रशासन को भी सड़क पर जाम ना लगे इसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Oplus_131072

इस मौके पर बहनों ने मंदिर में भी भजन कीर्तन कर भाइयों की लंबी उम्र की कामना के साथ राज्य और देश में सुख समृद्धि की प्रार्थना की। इस अवसर बाबा मोहित दरबार में भैया दूज उत्सव कार्यक्रम में सेवादार सपना वर्मा, चतर सिंह वर्मा, साधना, कशिश, प्रीत, पिंकी, आदित्य जौहर, सावन राजपूत, आकाश वर्मा, किशन नेगी, मंगल नेगी, अमन कुमार सूर्यवंशी, मुकेश धीमन विमल वर्मा, आराधना वर्मा, सुषमा, रोशन,अमन, शांति उनियाल परी सिमरन आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button