पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने संसद भवन में राहुल गांधी के आचरण को बताया अशोभनीय।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राहुल गांधी के व्यवहार को दादागिरी वाला बताया।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में बड़ा बयान दिया, उन्होंने गुरुवार को संसद भवन में हुई घटना को लेकर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि संसद के मकर द्वार पर जो हुआ उनकी आंखों के सामने हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोर-जबरदस्ती की राजनीति कर रही है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस भटकाव के दौर से गुजर रही है। सांसद त्रिवेंद्र रावत ने की राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि संसद में राहुल गांधी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया सारा नजारा उनकी आंखों के सामने घटा, राहुल गांधी को बीच में नहीं घुसना चाहिए था, उन्होंने बीजेपी सांसदों के बीच में घुसकर धक्का मुक्की की. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह तरह का आचरण दिखाया वो कहीं से भी उचित नहीं था, त्रिवेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा ओडिशा के बालासोर से बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का मारा गया, राहुल गांधी के व्यवहार को उन्होंने दादागिरी वाला बताया। पूर्व सीएम ने कांग्रेस की आस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस घटना के बाद जिस तरह राहुल गांधी जेब में हाथ डालकर घूम रहे थे, वो शोभनीय नहीं था, बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने प्रताप सारंगी के चुनाव का मैंनेजमेंट देखा था, वो बहुत ही संत जैसे व्यक्ति हैं. उनके खिलाफ हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है। त्रिवेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की न तो बाबा साहेब आंबेडकर और ना ही लोकतंत्र में आस्था है। कहा कि 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को ओडिशा की 21 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों बालासोर, मयूरभंज और भद्रक की बागडोर सौंपी गई थी. प्रताप सारंगी बालासोर से चुनाव जीतकर आए हैं। पूर्व त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन भी था, उनके जन्मदिन पर डोईवाला में पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रदीप नेगी के द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में शामिल हुए। verma doi