सहकारी समिति एम पैक्स के तहत सिमलास ग्रांट की समिति को मिली मान्यता।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
ग्राम पंचायत सिमलास को मिली एक ओर उपलब्धि बहुउद्देशीय सहकारी प्रारंभिक ग्रामीण ऋण सहकारी समिति एम पैक्स के तहत सिमलास ग्रांट की समिति को मिली मान्यता गांव में खुशी की लहर जिसमें उमेद बोरा पूर्व प्रधान को प्रवर्तक की महत्वपूर्ण भूमिका मिली है।
ग्राम प्रधान सिमलास ग्रांट सुषमा बोरा ने कहा कि अब ग्रामीण क्षेत्र में ही खाद,बीज,ऋण,व सहकारिता विभाग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ गांव में ही मिलेगा साथ ही महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था बनाकर समिति के माध्यम से स्वरोजगार योजना से लाभान्वित होंगे बहुउद्देशीय सहकारी समिति एम पैक्स हमारे ग्राम पंचायत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसका ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ मिलेगा वहीं ग्रामीणों में खुशी है समिति के समस्त सदस्यों के साथ सभी ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी और जल्द सहकारी समिति का लाभ ग्रामीण उठा सकेंगे



