Blog
हनुमान चालीसा टीम भानियावाला के कार्यकर्ताओं ने स्कैमर कंपनी पर जड़ा ताला।

संपर्क करें। 8077848132
डोईवाला 27 मई (राजेंद्र वर्मा):
हनुमान चालीसा टीम भानियावाला के सुबोध नौटियाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्कैमर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर कंपनी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी है।
जिसमें लागातार दूसरे राज्य से छात्र छात्राओं को जॉब का लालच देकर उनसे रजिस्ट्रेशन वा आदि के बहाने से पैसे लेकर फिर दूसरे लोगों को भी इसी तरह से जॉब का झांसा देकर बुलवाकर फ़साने का कार्य किया जा रहा था
जब कंपनी के छात्रों द्वारा इसका विरोध किया जाता था तो उन्हें डरा धमकाकर चुप करवा दिया जाता था। बताया कि पहले भी lucc जैसी कंपनी के द्वारा भानियावाला में करोड़ो का स्कैम किया जा चूका है। इसलिए लोगों को इन स्कैमरो कंपनी के प्रति जन जागरूक होने की अति आवश्यकता है!
मंगलवार को हनुमान चालीसा टीम भानियावाला के कार्यकर्तायांग फैशन वैल्यू मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भानियावाला में पहुंचे उन्होंने कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी। कंपनी में तालाबंदी करने वालों में हनुमान चालीसा टोली भगवा आर्मी भणियावाला के सुबोध नौटियाल, हर्ष नौटियाल, अनिकेत राणा, विश्वास पांडे, शगुन चौहान, अश्वनी सैनी, आशीष डिमरी, अक्षित भट्ट आदि मौजूद थे। Verma doi