पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल गोस्वामी, निबंध प्रतियोगिता में समीर खान रहे अव्वल।
डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 की जयंती के उपलक्ष में पब्लिक इंटर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
डॉ भीमराव अंबेडकर की 135 की जयंती के उपलक्ष में पब्लिक इंटर कॉलेज में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 12 की आंचल गोस्वामी, निबंध प्रतियोगिता में समीर खान अव्वल रहे। संविधान निर्माता और देश के महान राजनीतिज्ञ डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विद्यालय परिवार ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। छात्रा आरूशा,जैस्मिन अंसारी ने बाबा साहेब के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। छात्रा वर्तिका, पुष्पा, सबा ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में आंचल गोस्वामी, सिमरन, सारिका थापा क्रमांश प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे। प्रधानाचार्य अंकित डोबरियाल ने सभी छात्र छात्राओं को भीमराव अंबेडकर के जीवन से प्रेरित होकर आगे बढ़ने की बात कही।वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता, अवधेश सेमवाल ने संविधान निर्माण और देश हित में किए गए बाबासाहेब के कार्यों का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, अश्विनी गुप्ता, रत्नेश द्विवेदी, ओमप्रकाश काला, साक्षी सुंदरियाल,पूजा जोशी,राधा गुप्ता, सुदेश सहगल, आदि शिक्षको के अलावा आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा, उदय सिंह पाल कर्मचारियों के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे। Verma doi