प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में आजाद ग्रुप छात्र संघ ने फूंका प्रदेश मंत्री धन सिंह रावत का पुतला।
महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं कराये तो सरकार के खिलाफ होगा उग्र आंदोलन। पायल

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
आजाद ग्रुप छात्र संघ डोईवाला से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते निकाय चुनाव और छात्र संघ चुनाव नहीं हो पा रहे हैं। जिसके चलते संघ के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरकार से शीघ्र चुनाव कराने की मांग को लेकर ऋषिकेश मार्ग पर प्रदेश मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन किया।
शनिवार को आजाद ग्रुप की छात्र संघ महासचिव पायल के नेतृत्व में कार्यकर्ता ऋषिकेश मार्ग पर एकत्र हुए जहां पर उन्होंने प्रदेश सरकार कि गलत नीतियों के कारण आजाद ग्रुप की छात्र संघ महासचिव डोईवाला पायल के नेतृत्व में छात्रों के साथ मिलकर धन सिंह रावत का पुतला दहन का अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। ना कराने और प्रदेश में खराब स्वास्थ्य नीतियों से हो रही जनता की परेशानियों को सरकार द्वारा नजर अन्दाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार महाविद्यालय में शासन चुनाव न कर कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है जो की उचित नहीं है अगर शीघ्र ही प्रदेश सरकार ने महाविद्यालय में चुनाव नहीं कराई तो सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर छात्र नेता विपिन पवार, कुणाल, श्वेता, शालिनी, राहुल, करन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। verma doi