Blog

डोईवाला शुगर मिल के पैराई सत्र 2025–26 का विधिवत धार्मिक अनुष्ठान के साथ हुआ शुभारंभ।

पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्रेन का बटन दबाकर और गन्ने की पुली डालकर पेराई सत्र का किया शुभारंभ।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला शुगर मिल के पैराई सत्र 2025–26 का विधिवत पारंपरिक विधि-विधानों पूजा अर्चना के साथ पूर्व मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने क्रेन का बटन दबाकर और गन्ने की पूली डालकर किया।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि गन्ना किसानों को सुविधा देना सरकार की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि गन्ने का मूल्य शीघ्र घोषित किया जाएगा और मिल व सरकार दोनों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों को समय पर लाभ मिले। उन्होंने कहा कि गन्ना प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार है, इसलिए किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं होगा।

विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मिल ने इस बार पैराई सत्र के लिए सभी व्यवस्थाएँ समय रहते पूर्ण कर ली हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक दिक्कत न हो, इसके लिए भुगतान प्रक्रिया भी नियमित रूप से जारी रहेगी। गैरोला ने बताया कि मिलों की निगरानी लगातार की जा रही है और पैराई क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।

मिल में इस वर्ष लगभग 30 लाख कुंतल गन्ने की पैराई का लक्ष्य रखा गया है। चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डीपी सिंह ने सभी अतिथियों, किसानों और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इस सत्र को सफलतापूर्वक संचालित किया जाएगा। इस मौके पर चीनी मिल में पहली गन्ने की ट्रैक्टर लाने वाले माजरी ग्रांट के दो किसान शैलेंद्र सिंह और सोहन सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री कारण बोरा, जिलाध्यक्ष राजेंद्र तडियाल, पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल पब्लिक इंटर कॉलेज प्रबंधक मनोज नौटियाल, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, सुमेर चंद रवि, सभासद ईश्वर रोथान, अरुण सोलंकी, विनीत मनवाल, विनय कंबोज, सुरेंद्र राणा, संतोष चौहान, ईश्वर चंद्र अग्रवाल, पुरुषोत्तम डोभाल, संपूर्ण सिंह रावत, हरजिंदर सिंह, जसपाल लाडी, हरभजन सिंह, मनोज कांबोज, सुरेश सैनी, चंद्रभान पाल, लच्छी लोधी, विक्रम नेगी, बलवीर सिंह, हरीश कोठारी, विनय जिंदल,सुषमा चौधरी, अरविंद शर्मा, नीना संधू, शिवानी वर्मा, गोपाल शर्मा, विजय शर्मा, सर्वजीत सिंह, शशि मसीह, परमजीत कौर, रेखा वर्मा, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button