डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
शुगर कम्पनी डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के निर्देशन में और प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा की वर्चुअल मौजूदगी में ब्लॉक सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने शुगर मिल के 19 सीजनल मृतक कर्मकारों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों और कर्मचारीयो की समस्याओं का समाधान करना सरकार की पहली प्राथमिकता ।है। Oplus_16908288
इस मौके पर मृतक आश्रितों के नियुक्तिपत्र वितरण कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेशों की मिलों का आधुनिकरण करने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयासरत है। राज्यों की शुगर मिलो के आधुनिकीकरण के लिए सरकार के द्वारा 80 करोड़ की धनराशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा से ही किसानों और कर्मचारियों की सच्ची हितैषी रही है। उनके विकास के लिए सरकार बेहतर प्रयास कर रही है कहा कि मृतक आश्रितों को नियुक्तियां देकर सरकार ने रोजगार देने काम किया है। Oplus_16908288
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने 19 मृतक आश्रितों को नियुक्तिपत्र सौंपते हुए कहा कि सरकार ने शुगर मिल के मृतक आश्रितों को नौकरियों देकर बेरोजगारों को रोजगार देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा सरकार चल रही है प्रदेश के किसानों और कर्मचारी का लगातार विकास हो रहा है। कहा कि शुगर मिल को बेहतर बनाने के लिए कर्मचारीयो का सहयोग जरूरी है क्योंकि शुगर मिल से ही कर्मचारियों का हित जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने मिल प्रबंधन गन्ना किसानों और कर्मचारियों के हितों के लिए बेहतर प्रयास किए है। वह हमेशा ही कर्मचारियों और किसानों की चिंता करते हैं उनकी समस्याओं का तत्काल निदान करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। कार्यक्रम के पश्चात अतिथिगणों ने शुगर मिल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, उत्तराखंड शुगर्स के विजय पांडेय, पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष विक्रम नेगी, महामंत्री मनमोहन नौटियाल,सभासद अमित कुमार, सुंदर लोधी, अवतार सिंह, कमल गोला, अरविंद शर्मा, चौधरी सुषमा आर्य, शिवानी आदि मौजूद रहे।
डोईवाला शुगर मिल के इन मृतक आश्रितो को मिले नियुक्ति पत्र।
सोनिया, मोनिका चौहान, सुमन, अभिषेक कन्नौजिया, सत्यम, विशाल भट्ट, सचिन कुमार, सन्नी सिंह, आजाद कुमार शाह, परविन्दर सिंह, निशान्त पाल, श्री राज, अनूप कुमार, बिमलेश कुमार, विशाल, अमर, विकाश साहनी, अंकित यादव, लविश कुमार।