प्रधानमंत्री ने किसानों को 42,000 करोड़ रुपये की नई कृषि परियोजनाओं का दिया उपहार।
पीएम धन-धान्य योजना, दलहन आत्मनिर्भर मिशन और मत्स्य पालन से जुड़े योजनाओं से किसानों की आय बढ़ाने और आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने का संकल्प।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
देश के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कृषि परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें पीएम धन-धान्य कृषि योजना, दलहन आत्मनिर्भर मिशन, कृषि अवसंरचना योजनाएं और मत्स्य पालन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह पहल न केवल किसानों की आय बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी एक मजबूत आधार तैयार करेगी। हमारी सरकार की प्राथमिकता हमेशा किसानों के उत्थान पर रही है।
कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने दूध उत्पादन करने वाले किसानों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत और सफलता ही देश की प्रगति का मूल आधार है। इन योजनाओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
इस योजना का डोईवाला ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह ने स्वागत करते हुए कहा कि इस योजना को सही तरह से धरातल पर उतारना होगा। तभी किसानों को इसका लाभ मिल सकेंगे। कहीं ऐसा न हो कि देहरादून स्मार्ट सीटी की तरह यह योजना भी फुस न हो जाये।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, आनंद अग्रवाल कैलाश मित्तल आदि मौजूद रहे।



