बर्थडे पार्टी से वापस जा रहे तीन स्कूटी सवार की कार दुर्घटना में हुई मौत।
डोईवाला 16 जून (राजेंद्र वर्मा):
देहरादून सेलाकुई के अंतर्गत लेबर चौक के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने। से तीन स्कूटी सवार की मौत हो गई है। इस घटना से तीनों युवकों के परिवारों में हड़कंप गया।परिवार के कई सदस्य सदमे आ गए। पुलिस शव बरामद कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जून को रात्रि में कंट्रोल रूम से वाहन दुर्घटना के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर मौके पर पुलिस टीम द्वारा जाकर देखा कि लेबर चौक के पास एक स्कूटी को अज्ञात वाहन के द्वारा टक्कर मार दी गई है। घटना करीब 23:10 बजे की है। उक्त सड़क दुर्घटना के समय स्कूटी को सूरज चला रहा था तथा सूरज के पीछे अनिल एवं मुकेश बैठे हुए थे। स्कूटी संख्या UK 07BH 8142 पर सवार स्कूटी चला रहे। घटना सूरज की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी एवं मुकेश और अनिल की उपचार के दौरान CHC प्रेमनगर में मृत्यु हो गई है । जानकारी करने पर मालूम हुआ कि तीनों लड़के सेलाकुई स्थित ग्लोबल कंपनी में काम करते थे। और जमालपुर में सुरजीत सिंह पवार पुत्र श्री होशियार सिंह निवासी पोखरी जिला चमोली के किराए के कमरे पर जमनपुर में अपने दोस्त सुरजीत के जन्मदिन की पार्टी से दोबारा शराब लेने शराब के ठेके पर जा रहे थे। तथा लेबर चौक के पास अज्ञात वाहन के साथ टक्कर होने से आयी गम्भीर चोटों के फलस्वरूप स्कूटी चालक सूरज की मौके पर एवं पीछे बैठे मुकेश और अनिल की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।