बस की गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली से हुई जबरदस्त भिड़ंत में बस चालक मौत।
डोईवाला के देहरादून-हरिद्वार हाईवे मार्ग पर सुबह हुआ हादसा।
डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत देहरादून—हरिद्वार नेशनल हाईवे मार्ग पर गुरुवार सुबह एक बस और गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई है। घटना सुबह करीब 5,30 बजे के लगभग की बताई जा रही है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या एआर 0 1 डब्लू 5700 लेकर दिल्ली से देहरादून जा रही थी। बस जैसी ही सुबह 5,30 बजे के करीब नून्नावाला गुरुद्वारा के समीप पहुंची बस डोईवाला शुगर मिल जा रही गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली के पीछे जबरदस्त तरीके से टकरा गई। जिससे बस चालक बस में बुरी तरह फसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बस में सवार सवारी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटना स्थल पर तत्काल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला और और आपातकालीन 108 के माध्यम से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने बस चालक को मृत घोषित कर दिया।
बस चालक की पहचान 51 वर्षीय योगेंद्र सिंह पुत्र ओम शरण निवासी दिलशान, मोदीनगर गाजियाबाद यूपी के रूप में हुई है।
जॉलीग्रांट चौकी ईचार्ज नवीन डंगवाल ने बताया कि बस और करने से भरी ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत सुबह 5:30 बजे करीब हुई थी। बस चालक की इस घटना में मृत्यु हो गई है। और बस में सवार सवारिया अन्य वाहनों से देहरादून चली गई है। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। बस चालक का शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। बस मालिक को घटना की सूचना दे दी गई है और उनके माध्यम से बस चालक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया गया है और मौके से फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि भानियावाला से नून्नावाला हाईवे रोड पर कोई भी गन्ने से भरी ट्रैक्टर ट्राली खड़ी नहीं होने दी जाएगी अगर कोई भी वाहन हाईवे मार्ग पर खड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाईवे पर हादसे के बाद कुछ समय तक यातायात प्रभावित था, जिसे पुलिस टीम ने नियंत्रित कर सामान्य कर दिया था।



