डोईवाला शुगर मिल के कर्मचारियों ने फिटमैन्ट करवाने की मांग को लेकर विधायक को सोपा ज्ञापन।
कर्मचारियों की फिटमैन्ट की प्रक्रिया विगत कई वर्षों से लम्बित।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला शुगर कम्पनी में कार्यरत कर्मकारों के स्थाई सामयिक कर्मचारियों का फिटमैन्ट करवाने की मांग को लेकर पालिका के चेयरमैन नरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में मिल कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला से मिला। इस मौके पर श्रमिक संघ मिल्स के अध्यक्ष राममिलन ने कहा कि मिल की मानव शक्ति के अन्तर्गत स्वीकृत पदों के अन्तर्गत सुरक्षा विभाग वाहन चालक ऑफिस विभाग गन्ना एवं गन्ना विकास विभाग इंजीनियरिंग विभाग निर्माण विभाग इत्यादि के कुछ महत्वपूर्ण रिक्त पदों पर मिल हित एवं मिल की आवश्यकता के दृष्टिगत विगत कई वर्षों से मिल में पूर्व से कार्यरत स्थाई सामयिक निम्न ग्रेड के कर्मचारियों से कार्य सम्पन्न कराया जा रहा है जिनका उच्च ग्रेड के पदों पर फिटमैन्ट कराया जाना है। कहा कि सचिव, गन्ना एवं चीनी अनिभाग-2 उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के द्वारा चीनी मिलों में कर्मचारियों की फिटमैन्ट की प्रक्रिया विगत कई वर्षों से लम्बित पड़ी हुई है पूर्व में सचिव को दूरभाष पर निर्देशित किया जा चुका है तदोपरान्त भी उपरोक्त पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कहा कि कि सचिव गन्ना एवं चीनी अनुभागत-2 उत्तराखण्ड शासन देहरादून के पत्र 12 जून 2018 द्वारा स्थगित की गई फिटमैन्ट प्रक्रिया को चालू करने की स्वीकृति प्रदान की जाय। विधायक बृजभूषण गैरोला ने इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर श्रमिक नेता अवधेश कुमार, दीवान सिंह पटवाल, नरेंद्र नेगी, राजेश कन्नौजिया, सुमेर चंद, विनोद कुमार आदि मौजूद थे। verma doi news no 1