Blog

गन्ना विकास समिति की चार सीटों पर संपन्न हुए चुनाव

प्रबंध समिति के निर्वाचित सदस्य समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का करेंगे चुनाव।

खबर को सुनें

डोईवाला 4 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
गन्ना विकास समिति डोईवाला के प्रबंध समिति सदस्य (डायरेक्टर) पद हेतु शुक्रवार को चार सीटों पर चुनाव कराया गया। वहीं, शनिवार को प्रबंध समिति के निर्वाचित सदस्य समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। चुनाव के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बता दें कि गन्ना समिति की प्रबंध समिति की 11 सीटों में से छह सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। वहीं, आरक्षित एक सीट खाली रह गई है। शेष चार सीटों पर आमने-सामने की टक्कर थी। गन्ना समिति के गठन के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को प्रबंध समिति के चार सदस्य चुनने के लिए मतदान कराया गया। शत-प्रतिशत मतदान के बाद मतगणना कर विजेताओं की घोषणा कर दी गई। चुनाव अधिकारी सोनम गुप्ता ने बताया कि माजरी ग्रांट सीट से हरभजन सिंह को 18 वोट मिले, जबकि दलजीत सिंह को 7 वोट प्राप्त हुए और एक मत अवैध रहा। मारखम ग्रांट (अ) सीट पर तेजपाल सिंह ने 19 मतों से जीत दर्ज की, उनके प्रतिद्वंदी कंचन अरोड़ा को 18 मत मिले और एक मत अवैध पाया गया। मारखम ग्रांट (ब) सीट से नाथीराम को 9 वोट, नरेंद्र कौर को 7 वोट मिले और दो मत अवैध रहे। सिमलास ग्रांट सीट से पवन कुमार ने 11 मतों से जीत दर्ज की जबकि भगवान सिंह को 04 मत प्राप्त हुए। गन्ना समिति सचिव गांधीराम ने बताया कि सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता किया है। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए शनिवार को मतदान और मतगणना एक ही दिन में कराई जाएगी। समिति के अध्यक्ष पद की सीट इस बार महिला आरक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button