Blog

बाजार मूल्य से अधिक की दाल उठाने से विक्रेताओं ने किया इनकार।

खबर को सुनें

डोईवाला 8 जुलाई (राजेंद्र वर्मा):
सरकार की ओर से साबुत मलका की दाल 79 रुपए किलो देने का विक्रेताओं ने विरोध किया उसे महंगा बताते हुए उठाने से इनकार कर दिया है। ऋषिकेश रोड स्थित बालाजी फार्म में हुई आल इंडिया फेयर प्राइस शाप डीलर फेडरेशन डोईवाला से जुड़े राशन विक्रेताओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया। संगठन के प्रदेश महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि जिस मूल्य पर दुकानों में इस दाल को भेजने की तैयारी की जा रही है। बाजारी मूल्य उस दाल का कम है। जिससे कि इसका भार विक्रेताओं पर पड़ेगा। साथ ही ग्राहक इस दाल को महंगी बात कर लेने से अभी ही इनकार कर रहे हैं वही बैठक में राशन उपभोक्ताओं की ओर से नमक की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े की जा रहे है। नमक में पत्थर आदि की लगातार शिकायतें हो रही है। जिससे कि उपभोक्ता नमक लेने में भी कतरा रहे है। जिससे दुकानों पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इसके अलावा अगस्त माह में संगठन विस्तार व अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य रूप से नरेंद्र सिंह मखलोगा, नरेंद्र सिंह, सरवन प्रधान भारत भूषण कौशल महेन्द्र सिंह, शशि सिंधवाल, पदमा राठौर, राकेश बिजलवान, चंद्रपाल सिंह राणा, दिनेश वर्मा, फरीद आलम, मायाराम, आशीष मनवाल, अजय थापा, नदीम, रमेश जायसवाल, बिजेंदर गोयल रमजान अली आदि कयी राशन विक्रेता मौजूद रहे।
Verma doi

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button