Blog
बाहरी प्रदेशों के किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं करने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन।
जौलीग्रांट पुलिस ने अठुरवाला छेत्र में अभियान चलाया

डोईवाला 20 जून (राजेंद्र वर्मा):
डोईवाला नगर पालिका के अठुरवाला छेत्र में कई वर्षों से बाहरी प्रदेशों के किरायेदारों के पुलिस सत्यापन नहीं करने के विरोध में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष करतार नेगी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जॉलीग्रांट पुलिस चौकी पर प्रदर्शन किया। चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने कार्यकर्ताओं को तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
इस मौके पर करतार नेगी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जल्द ही अगली कार्यवाही अवैध खनन के भंडारण करने वालो के ख़िलाफ़ करनी होगी जिसमे हम उनकी मदद करेंगे । जिसके बाद पुलिस ने अठुरवाला छेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान करतार नेगी,पुरुषोत्तम डोभाल,बालेन्दर सजवान,आकाश सजवान,राहुल सजवान,रबीन्द्र सजवान,अंकित नेगी,गिरबीर नेगी,धीरज नेगी,रोहित नेगी,अमन तोपवाल ,मंजीत सजवान आदि मौजूद रहे।
Verma doi