प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता बनाए रखने के लिए करना चाहिए श्रमदान। वर्मा
सिविल न्यायालय, बार एसोसिएशन और पालिका डोईवाला ने नगर क्षेत्र में चलाया स्वच्छता अभियान।

डोईवाला 22 जून (राजेंद्र वर्मा):
सिविल न्यायालय डोईवाला, परवादून बार एसोसिएशन और नगर पालिका परिषद डोईवाला के संयुक्त तत्वावधान में नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर रैली के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने लोगों से प्लास्टिक के उपयोग से बचने की अपील भी की।
इस मौके पर परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए श्रमदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को सप्ताह में कम से कम दो घंटे स्वच्छता कार्यों में योगदान देना चाहिए।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि आमजन को प्लास्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए। उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन इस दिशा में उचित कदम उठा रही है।
अधिवक्ता आशुतोष भट्ट ने कहा कि सरकार को प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि इसके कारण पर्यावरण को होने वाली हानि को रोका जा सके।
इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव मनोहर सिंह सेनी, रविंद्र बिष्ट,कविता बोरा, आजम अंसारी व चीनू राठी, अरुण टम्टा, सुमित बर्सवाल, मौ० जुबेर, रणबहादुर नेपाली, सुमित मेहरा, महेश कुमार लोधी, व्योम गोयल, राहुल बिष्ट, मोईन अहमद सिद्धकी, भास्कर बलोनी, मनीष यादव आदि थे।
Verma doi