नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण बिल्कुल नहीं होगा बर्दाश्त। एम एल शाह
नगर चौक का दौरा कर स्वच्छता, सुरक्षा और जनसुविधा बनाए रखने का दिया संदेश।


डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी एम.एल. शाह ने बुधवार को नगर चौक का दौरा कर नगरवासियों को स्वच्छता, सौंदर्य और जनसुविधा बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पनगर चौक स्थित मेजर शहीद दुर्गामल्ल की मूर्ति के नीचे अक्सर ई-रिक्शे और अन्य वाहन खड़े रहते थे। इससे आम लोगों को आने-जाने में परेशानी होती थी। दौरे के दौरान अधिशासी अधिकारी ने ई-रिक्शा चालकों को समझाया और वहां वाहन खड़ा न करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि श्रद्धा स्थलों की गरिमा बनाए रखना और नगर का सौंदर्य बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी शाह ने चेतावनी दी कि अतिक्रमण करने वालों और जनसुविधा बाधित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन रावत मौजूद रहे।



