तीन दिन से गन्ने की खरीद नहीं होने से किसानों ने मिल के अधिशासी निदेशक से जताई नाराजगी।
मिल के अधिशासी निदेशक ने गन्ने की खरीद का इंडेन 5 जनवरी तक बढ़ाया।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
किसान यूनियन टिकेत के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह से मिला। उन्होंने अधिशासी निदेशक से तीन दिन से गन्ने की खरीद नही होने से अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गन्ने की खरीद कम होने से किसानों के सामने समय पर गेहूं बोने की समस्या खड़ी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जो गन्ने की खरीद का मैसेज देर शाम को मोबाइल पर भेजा जाता है वह मैसेज देर रात तक पहुंचता है जिससे किसानों को सही समय पर सूचना नहीं मिल पाती है। किसानों को उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि गन्ने की खरीद का इंडेन 5 जनवरी तक बढ़ाया जाएगा और जो गन्ने की खरीद का मैसेज किसानों को देर शाम को किया जाता था वह मैसेज उनके मोबाइल पर सुबह किया जाएगा। जिसके बाद किसान गन्ना समिति पहुंचे। किसानों ने बताया कि गन्ना समिति के कर्मचारियों से जब भी पर्ची की तिथि पूछी जाती है तो उनके द्वारा आना-कानी की जाती है जिसके चलते किसानों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर गन्ना समिति कर्मचारियों ने किसानों को उनकी समस्या का समाधान करने की बात कही। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह खालसा अनूप कुमार सरजीत सिंह अजीत सिंह प्रिंस रणवीर सिंह चौहान जरनैल सिंह प्रताप सिंह एसपी सिंह, मोहन सिंह जसवीर सिंह परमजीत सिंह नरेश कुमार आदि किसान मौजूद रहे। verma doi news no 3