डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा): डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण गैरोला ने रानीपोखरी ग्राम मौजा स्थित आंतरिक इंटरलॉक टाईल मार्ग के नवनिर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। लगभग 16 लाख की लागत से बनने वाले इस मार्ग का निर्माण कार्यदायी संस्था एम.डी.डी.ए के माध्यम से होना है। Oplus_131072
वहीं दूसरी और क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने बुल्लावाला क्षेत्र में 25 लाख की लागत से बनने वाली आंतरिक सड़कों के लिए भूमि पूजन और शिलानस किया। इस अवसर पर विधायक बृजभूषण गैरोला ने अपने संबोधन में कहा कि मैं और संपूर्ण भारतीय जनता पार्टी समाज की अंतिम पंक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विधायक ने उनके द्वारा सम्पूर्ण रानीपोखरी न्यायपंचायत में पूर्ण एवं क्रियान्वयित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों से विस्तृत रूप से साझा किया। विधायक ने कहा कि रानीपोखरी न्याय पंचायत में कई आंतरिक मार्गो एवं मुख्य सड़क मार्गों का निर्माण किया जा चुका है। इस मौके पर ग्रामीणों ने नवमार्ग की इस योजना के लिए विधायक का आभार प्रकट किया। सडक शिलान्यास एवं भूमि पूजन के इस कार्यक्रम में सतीश सेमवाल,अरुण शर्मा,विक्रम नेगी,मनोज शर्मा,जीवन चौहान,नवीन रावत,पूरण सिंह पुंडीर,धर्मेंद्र रावत,उत्तम सिंह बिष्ट,संगीता बहुगुणा,गुड्डी देवी बिष्ट,कौशल्या पुंडीर और पूर्व ग्राम प्रधान परविंदर सिंह, भाजपा नेता राजकुमार राज विक्रम सिंह नेगी आदि ग्रामीण मौजूद थे । verma doi news no 3