बैठक कर भाजपा कार्यकर्ता दे रहे हैं चुनावी रणनीति को धार – राजेंद्र तड़ियाल
भाजपा पदाधिकारी ने वार्ड नंबर 12 में बैठक कर कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक।

डोईवाला अभय वर्मा (राजेंद्र वर्मा):
चुनावी समर अभी कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं सभी राजनीतिक दल अपने-अपने अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं! इसी बीच भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने वार्ड नंबर 12 में बैठक कर चुनाव समीकरण का फीडबैक लिया! जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव की रणनीति धार को दे रहे हैं जिससे अध्यक्ष प्रत्याशी सहित सभी 20 वार्डों की सभासद प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित हो सके! वार्ड चुनाव प्रभारी रामकिशन ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव परिणामों को जीत में बदलना है! जिससे पिछली बार की हुई गलतियों को सुधरा जा सके! वार्ड नंबर 12 की भाजपा प्रत्याशी ममता देवी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार है उत्तराखंड में भाजपा की धामी सरकार है और सांसद भाजपा का विधायक भाजपा का है इसलिए क्षेत्र की सम्मानित जनता को नगर पालिका डोईवाला में भाजपा को जिताकर भेजे तभी क्षेत्र का विकास होगा।