Blog

भाकियू टिकैत ने समस्याओं को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

अतिवृष्टि ने तहसील के किसानों और पशुपालकों की फसल और मवेशियों को किया तबाह, मुआवजे की मांग।

खबर को सुनें

डोईवाला (राजेंद्र वर्मा):
भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र खालसा के नेतृत्व में किसानों ने विभिन्न समस्याओं क्या निराकरण की मांग को लेकर तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने डोईवाला तहसील और आसपास के क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि से किसानों और पशुपालकों को हुए भारी नुकसान के बारे में अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि माजरी, रानीपोखरी, लालतप्पड़, विकासनगर सहित अन्य क्षेत्रों अतिवृष्टि होने से खड़ी धान, गन्ना और सब्जी की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। किसानों का कहना है कि बीघों जमीन पर मेहनत की कमाई एक पल में बर्बाद हो गई, जिससे उनका जीवन संकट में आ गया है।
जिलाध्यक्ष सुरेंद्र खालसा ने कहा कि केवल फसलें ही नहीं, बल्कि मवेशियों को भी भारी नुकसान हुआ है। कई किसान अपने परिवार के पालन-पोषण के लिए पशुपालन पर निर्भर थे, लेकिन अतिवृष्टि ने उनकी रोजी-रोटी पर भी गंभीर असर डाला है।
किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित किसानों और पशुपालकों का तुरंत सर्वेक्षण कर उचित मुआवजा वितरित किया जाए। इस मौके पर अमरजीत सिंह, मोहन सिंह, अशोक कुमार, राहुल सिंह, घनश्याम मौर्य,अनूप कुमार, मदनजीत सिंह, अजय राजपूत, श्याम सिंह, अशोक कुमार राजवीर सिंह सैनी, हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button