भाजपा की मोदी सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक है। विधायक

डोईवाला 21 जून (राजेंद्र वर्मा):
नगर पालिका परिषद डोईवाला के वार्ड नंबर 20 मिस्सरवाला कला में मोदी सरकार के 11 वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल के उपलक्ष मे एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्या वक्ता डोईवाला विधायक ब्रिज भूषण गैरोला ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक है। मोदी सरकार में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं और युवाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 20 में लच्छीवाला पावर हॉउस से नया गाँव रेजर ऑफिस तक की अधूरे सडक निर्माण कार्य के लिए अपनी विधायक निधि से 15 लाख रूपए की धनराशि को स्वीकृत हो गई है। जिससे चलते जल्द ही वह सडक निर्माण भी पुरा हो जायेगा। उन्होंने विधायक निधि से निर्माण की गई सड़क का रिबन काटकर विधिवत लोकार्पण किया। इस मौके पर अतिथियों ने एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम के तहत स्थानीय नागरिकों के साथ वृक्षारोपण किया गया।
Verma doi