Blog

भाजपा ने देश के हर नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा। विधायक बृजभूषण गैरोला

डोईवाला के ब्लॉक सभागार में भाजपा का विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन।

खबर को सुनें

(डोईवाला देहरादून):
डोईवाला ब्लॉक सभागार में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत विकसित भारत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता विधायक बृजभूषण गैरोला और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल,पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने महापुरुषों के चित्र के समक्ष दीप प्रचलित और पुष्पांजलि अर्पित की।

Oplus_16908288
मुख्य वक्ता विधायक गैरोंला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास,सबके विश्वास के मंत्र से देश के हर नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़ा है, उन्होंने कहा कि हम सभी का यह सांझा संकल्प है कि हम एक नए आत्मनिर्भर,सुरक्षित, सशक्त और विकसित भारत के निर्माण की सक्रिय भागीदारी निभाने का कार्य करेंगे।
Oplus_16908288
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं से नागरिकों का जीवन सरल हुआ है कहां कि मोदी सरकार की योजनाएं सीधे आम लोगों के जीवन से जुड़ी है।
पालिका चेयरमैन नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कि बीते 11 वर्षों में मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने,तीन तलाक खत्म करने, वक्फ कानून में बदलाव और ऑपरेशन सिंदूर जैसे साहसिक फैसले लिए है।
कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और मौन रखा। कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख नगीना रानी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री विशाल छेत्री,ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रभान पाल, मंडल महामंत्री आदेश पवार, सुषमा चौधरी,सभासद ईश्वर रोथान, मीडिया प्रभारी केतन गुप्ता, हिमांशु राणा, चंद्र बल्लभ लखेडा, अवतार सिंह सैनी, विनीत राजपूत, अरुण सोलंकी, सुनीता नौटियाल, रीता छेत्री, अंकित काला, कृष्णा तड़ियाल, राकेश डोभाल, योगी पवार,पूनम तोमर, कमल गोला,सोनू गोयल,मनमोहन नौटियाल, मनोज प्रजापति, जगत सिंह असवाल, संतोषी बहुगुणा,.मकान सिंह, शिवम नेगी, राहुल कुमार, मनिंदर सिंह, मनीष छेत्री, हेमंत नेगी, सुरेश सैनी, उमानंद बहुगुणा, आदेश कुमार आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button